बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती - a dozen people are ill due to eat poisoning food

शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए. इन सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी और अस्तपाल में भर्ती करवाया गया. इनमें 3 लोगों की हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.

Breaking News

By

Published : Apr 26, 2021, 10:05 PM IST

सुपौल:सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर लौकहा पंचायत में एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए. सभी को इलाज के लिए एंबुलेंसके सहारे सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, कुछ बाराती को कुनौली हॉस्पिटल और कुछ को सिमराही हॉस्पिटल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

बताया जाता है कि लौकहा पंचायत स्थित कोढ़ली गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के बेटे लालू यादव की शादी में ग्रामीण पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर शिवनारायण यादव के घर बारात में गए थे. वहीं, शादी समारोह के दौरान बारात में शामिल लोगों ने जब खाना खाया तो सभी को पेट में दर्द शुरू हो गया. इसके बाद सभी की तबीयतअचानक से बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सीएचसी और अस्पताल ले जाया गया.

ये सभी हैं सीएचसी में भर्ती
बता दें कि सीएचसी में 08 वर्षीय बिट्टू कुमार, 18 वर्षीय रामलखन राय, 12 वर्षीय उदय कुमार, 15 वर्षीय सुजीत कुमार, 45 वर्षीय रामू शर्मा, 14 वर्षीय प्रदीप कुमार, 10 वर्षीय रूपेश कुमार, 09 वर्षीया सोनी कुमारी, 10 वर्षीय गौरी शंकर कुमार, 09 वर्षीय रंजीत कुमार और 45 वर्षीय शंभू मुखिया को भर्ती कराया गया है. वहीं, डॉ. तजमुल हुसैन और डॉ. मौसीम राजा ने सभी बीमार लोगों का इलाज किया.

तीन को किया गया रेफर
इसके आलावा बारात में शामिल गौरी शंकर कुमार, रंजीत कुमार और शंभू मुखिया की हालत गंभीर होने के कारण सुपौल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि बारात गए सभी लोगों को विषाक्त भोजन खाने से पेट दर्द, उल्टी और डायरिया का शिकायत हो गई है. हालांकि इलाज के बाद लोगों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details