बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: प्रेमी युगल को पीटने के मामले में एक्शन में पुलिस, सरपंच समेत 9 गिरफ्तार - प्रेमी युगल को खूंटे से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महिला के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी सरपंच समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Supaul
प्रेमी युगल को पीटने के मामले में सरपंच समेत 9 गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2020, 11:05 PM IST

सुपौल:जिले के जदिया थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल को खूंटे से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव के आरोपी सरपंच समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर जदिया थाने में सरपंच समेत 10 लोगों पर नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

एसपी ने लिया था वीडियो का संज्ञान
गौरतलब है कि जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत के एक वॉर्ड में एक प्रेमी युगल को खूंटे में बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में आरोपी सरपंच महेन्द्र सरदार प्रेमी युगल को बेरहमी से पीटता दिखाई दे रहा है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी मनोज कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए. पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे. जिसपर पुलिस ने आरोपी सरपंच समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सुपौल में प्रेमी युगल को पीटने के मामले में सरपंच समेत 9 गिरफ्तार

आरोपी सरपंच समेत 9 गिरफ्तार
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महिला के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी सरपंच समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आत्मसर्मपण कर चुका है आरोपी सरपंच
ग्रामीणों की मानें तो साल 2005 की नीतीश सरकार में राज्य के कुख्यात अपराधियों को मुख्य धारा में लौटने की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद जिले के दर्जनों अपराधियों ने सीएम के सामने हथियार समेत आत्मसर्मपण किया था. जिसमें आरोपी दबंग सरपंच महेंद्र सरदार भी शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details