सुपौल:बिहार के सुपौल जिले केछातापुर थाना अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र स्थित आनंदपुर गांव से शुक्रवार को पुलिस ने दूध वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद (Liquor recovered from milk vehicle in Supaul) किया है. गुप्त सुचना के आधार पर की गई छापेमारी में वाहन पर लदे 62 कॉर्टन में 558 लीटर शराब की बरामदगी हुई है. ओपी पुलिस की मानें तो छापेमारी के क्रम में शराब लदा वाहन का चालक और तस्कर मौके से भाग निकलने में सफल हो गया.
ये भी पढ़ें- बेतिया में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
दूध गाड़ी से शराब बरामद: पुलिस ने पिकअप के साथ शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस संदर्भ में ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दूध का बोर्ड लगे वाहन से शराब की खेप ले जाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन के लिए वे सशस्त्र बलों के साथ उक्त लोकेशन पर निकले. आनंदपुर पहुंचने पर दूध का बोर्ड लगा एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई.
62 कार्टन विदेशी शराब जब्त: तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पिकअप के साथ बरामद शराब को ओपी लाकर मात्रा की पडताल की गई. जिसमें अलग-अलग ब्रांड के कल 62 कार्टन में 558 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि शराब की खेप कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था. इसकी छानबीन की जा रही है.
पुलिस ने पिकअप वाहन किया जब्त: ओपी अध्यक्ष ने बताया कि कब्जे में आया पिकअप वाहन किसकी है, इस संदर्भ में भी पडताल की जा रही है. पिकअप के साथ जब्त शराब मामले में आवश्यक कानुनी कार्रवाई के लिए पुलिस जुटी हुई है. इधर दुध के वाहन पर शराब का जखीरा मिलने से लोग हतप्रभ हो रहे हैं. वहीं शराब के बरामदगी की कार्रवाई में अनियमितता को लेकर भी कई तरह की चर्चा लोगों में व्याप्त है.