सुपौल: बिहार के सुपौल में पीएनबी बैंक में शराब पार्टीकरते मैनेजर सहित चार बैंक कर्मियों को गिरफ्तार (4 Person Arrested in Liquor Case) किया गया. गिरफ्तारी के बाद सभी के ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई है. कचहरी रोड स्थित पीएनबी के पीपराखुर्द ब्रांच से सदर थाना पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान सभी लोग शराब पी रहे थे. गिरफ्तार होने वालों में ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर और क्लर्क शामिल है.
ये भी पढ़ें: मिलिए 60 साल के शिवकुमार गुप्ता से... पेशे से हैं कुली और बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी
बताया जा रहा है कि बैंक का कार्य अवधि समाप्त कर सभी कर्मी थकान दूर करने के लिए बैंक में ही शराब पार्टी कर रहे थे. बैंक में ही शराब मंगाया गया और शाखा प्रबंधक अपने तीन कर्मियों के साथ शराब पी रहे थे.
इसी बीच किसी ने सदर थाना पुलिस को बैंक में शराब पार्टी होने की सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैंक का गेट खोलने को कहा तो सभी कर्मियों के होश उड़ गये. सभी कर्मी शराब की बोतल छुपाने में जुट गए. बैंक के मुख्य द्वार में लगे ग्रिल खोलने पर पुलिस जैसे ही अंदर पहुंची सभी बैंक कर्मी पुलिस से आरजू विनती करने लगे.