सुपौल:जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को कुल 389 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. जो अब तक का सार्वधिक आंकड़ा है. वहीं, संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल
सदर प्रखंड में मिले 153 संक्रमित
सदर प्रखंड में कोरोना संक्रमित 153 नये मरीजों की पहचान की गयी है. जबकि किसनपुर में 05, सरायगढ़ में 08, निर्मली में 07, मरौना में 08, पिपरा में 33, त्रिवेणीगंज में 25, राघोपुर में 54, छातापुर में 26, प्रतापगंज में 18 तथा बसंतपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमित 21 नये मरीज पाए गए हैं. इसके अलावे अन्य जिलों से संबंधित 31 मरीज भी पाए गए हैं. वहीं, मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 22 हो गई है.
जिले में कुल एक्टिव केस 2023
डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि सुपौल जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 7979 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 5934 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के कुल 2023 मामले एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार निशुल्क जांच किया जा रहा है. जिले में अब तक 5 लाख 86 हजार 362 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. हालांकि इनमें से 4 हजार 891 लोगों की जांच रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है.