सुपौल: जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 3 नये मरीज मिले हैं. इसके मिलने से जिले में कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं.
सुपौल: कोरोना के 3 नए संक्रमित मरीज मिले, कुल आंकड़ा पहुंचा 11 - सुपौल में कोरोना मरीज
सुपौल में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है.
जिला प्रशासन ने तीन नये कोरोना पॉजेटिव मामले की पुष्टि की है. इस्लामपुर क्षेत्र का 21 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये जयपुर राजस्थान से लौटा है. जबकि दूसरा संक्रमित बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत लालपुर क्षेत्र का 26 वर्षीय युवक है. ये लखनऊ उत्तर प्रदेश से लौटा है. वहीं, तीसरा संक्रमित व्यक्ति किसनपुर प्रखंड का 24 वर्षीय युवक है. ये महाराष्ट्र से आया है. तीनों की सैंपल 12 मई को जांच हेतु डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया था. रिपोर्ट में इन तीनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
'जांच की संख्या बढ़ेगी'
डीपीआरओ अनुराग कुमार के अनुसार 17 मई से सुपौल जिले में प्रतिदिन 100 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग की जायेगी, जिससे संक्रमितों की पहचान कर कोरोना वायरस के रोकथाम की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा सके. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन को पत्र लिख कर दैनिक सैंपलिंग की संख्या में बढ़ोतरी की जानकारी दी है. सुपौल से जाने वाले सभी सैंपलों की जांच आरएमआरआई पटना में की जायेगी.