बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: पुलिस ने गैंगरेप और हत्या के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - परिजनों को बंधक बनाकर किया गैंगरेप

पुलिस की सबसे बड़ी समस्या थी कि इन अपराधियों की पहचान किस तरह से की जाए. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को छपरा भेज कर अपराधियों का स्केच बनवाया. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गैंगरेप और हत्या के 3 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2019, 10:29 PM IST

सुपौल: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सुपौल पुलिस ने 8 अक्टूबर को प्रतापगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग से हुए गैंगरेप और हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने स्केच के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारी है.

परिजनों को बंधक बनाकर किया गैंगरेप
बता दें कि 8 अक्टूबर को दशहरा के दिन प्रतापगंज थाना इलाके में एक परिवार की दो बहनें अपने परिजनों के साथ मेला घूमने जा रही थी. तभी घात लगाकर बैठे भैंगा धार के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद नाबालिग के परिजनों को बंधक बना लिया. आरोपियों ने नाबालिग सहित उसकी बड़ी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, एक बहन ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी, जिसके बाद इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

गैंगरेप और हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार

तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस की सबसे बड़ी समस्या थी कि इन अपराधियों की पहचान किस तरह से की जाए. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को छपरा भेज कर अपराधियों का स्केच बनवाया. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अब अन्य की तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस इस मामले में शीघ्र अनुसंधान पूरी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाएगी. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और लूटे गये सामान भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details