बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: 7वें दिन 05 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 28 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन - सुपौल में नामांकन का 7वां दिन

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. जिले में सोमवार को 5 विधानसभा क्षेत्र से 28 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. जिले में 20 अक्टूबर यानी आज तक नामांकन का कार्य संचालित किया जाएगा.

28 candidates enrolled on 7th day of nomination
28 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया

By

Published : Oct 20, 2020, 7:50 AM IST

सुपौल:जिले मेंविधानसभा चुनाव को लेकर 05 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान 41-निर्मली विधानसभा क्षेत्र से कुल 06 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इनमें जदयू के सीटिंग विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, राजद प्रत्याशी सह पिपरा के वर्तमान विधायक यदुवंश कुमार यादव, आरएलएसपी के अर्जुन प्रसाद मेहता, एनसीपी के शंभु चौधरी, प्लूरल्स पार्टी के धीरज कुमार तथा जाप प्रत्याशी विजय कुमार यादव शामिल हैं.

28 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया


08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 08 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. इनमें जदयू प्रत्याशी रामविलास कामत, राजद प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार, एनसीपी के ओम प्रकाश राय, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (राष्ट्रीय) के अर्जुन शर्मा, जन अधिकार पार्टी के महेंद्र साह, प्राउडिस्ट सर्व समाज के राजू कुमार, जय महाभारत पार्टी के राजेश कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र किशोर यादव शामिल हैं.

28 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया


04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. इनमें जदयू प्रत्याशी सह बिहार सरकार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नतुल्लाह, राष्ट्रीय समाज दल (आर) के शिवनाथ प्रसाद गुप्ता तथा जनतांत्रिक विकास पार्टी के उपेंद्र शर्मा शामिल हैं. वहीं 44-त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. इनमें जदयू प्रत्याशी सह सिटिंग विधायक वीणा भारती, राजद प्रत्याशी संतोष कुमार, जनतांत्रिक विकास पार्टी के जय प्रकाश पासवान और एलजेपी की रेणुलता भारती शामिल हैं.


06 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
45-छातापुर विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को 06 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इनमें भाजपा प्रत्याशी सह स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह, राजद प्रत्याशी विपिन कुमार सिंह, जाप (लो.) संजीव मिश्रा, भारतीय जनतांत्रिक जनता दल के मो. मुस्ताक और निर्दलीय प्रत्याशी अरूण कुमार आजाद शामिल हैं. गौरतलब है कि जिले में तीसरे चरण के तहत जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन का कार्य मंगलवार 20 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details