सुपौल: इंडो-नेपाल सीमा भीमनगर स्थित बीएमपी 12 वीं बटालियन कैंप में कोरोना ने दस्तक दे दिया है. कैंप में रह रहे जवानों के बीच यह खतरनाक वायरस तेजी से फैल रहा है. अब तक बीएमपी कैंप के 22 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है.
अन्य जवानों में मचा हड़कंप
इस कारण कैंप के अन्य जवानों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कैंप के आस-पास के इलाके के लोगों के बीच डर का माहौल दिख रहा है. हालांकि सभी संक्रमित जवानों को वीरपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. अन्य जवानों का सैम्पलिंग किया जा रहा है.