सुपौल:जदिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने कोरियापट्टी-पिलुवाहा मार्ग पर सुरसर नदी पर बने पुल के पास हथियार के बल पर चोला मंडलम इंवेस्टमेंट एंड फाइनैंस लिमिटेड के कर्मी से 1 लाख 52 हजार रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश कोरियापट्टी की तरफ भाग निकले.
सुरसर नदी पुल के पास हुई घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फाइनेंस कर्मी अमित कुमार चौधरी पीपरा, त्रिवेणीगंज और छातापुर में वसूली कर अपने बाइक से सुपौल जा रहे थे. जैसे ही वह सुरसर नदी पुल के पास पहुंचे. उसी वक्त अपाची बाइक पर सवार हथियार बन्द दो बदमाशों ने ओवरटेक कर फाइनेंस कर्मी अमित कुमार चौधरी की बाइक में ठोकर मार दिया. जिसके बाद फाइनेंस कर्मी की बाइक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी की बाइक की चाभी निकाल ले ली और पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.