सुपौल:पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग-327-E पर कटैया गोठ स्थित शिव मंदिर के पास अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. एक किराना व्यवसायी से दो बाइकों पर सवार 4 बेखौफ आपराधी ने डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
पीड़ित व्यवसायी सोनू अग्रवाल ने बताया कि वह पिपरा से अपने ऑटो से दुकानदारों को सामान पहुंचा कर अपने घर सुपौल जा रहे थे. जैसे ही थुमहा चौक से पश्चिम पहुंचा, इसी दौरान पीछे से दो बाईकों पर सवार 4 अपराधियों ने ऑटो को रोक लिया. हथियार सटाकर डेढ़ लाख रुपये छीनकर कटैया चौक से रामनगर की ओर भाग निकले. उन्होंने ने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी गयी.