बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में शहाबुद्दीन के करीबी जुल्फिकार अली भुट्टो की गोली मारकर हत्या - Zulfekar Ali Bhutto

सिवान में अपराधियों ने शहाबुद्दीन के करीबी और राष्ट्रवादी समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो की गोली मारकर हत्या कर दी है. साल 2017 में इनके भाई मिन्हाज अहमद की भी घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

जुल्फेकार अली भुट्टो
जुल्फेकार अली भुट्टो

By

Published : Sep 16, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:17 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान (Siwan In Bihar) में अपराधियों ने राष्ट्रवादी समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो (Zulfekar Ali Bhutto ) की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी है. अपराधियों ने जुल्फेकार अली भुट्टो को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- OMG: बिहार के दो बच्चों के अकाउंट में आ गए 960 करोड़, सब दौड़े अपना खाता चेक करने

घटना जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के करही खुर्द गांव की है, जहां अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि मृतक भुट्टो बसंतपुर बाजार से बाइक से वापस बाइक से घर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने पहले उन्हें आवाज देकर रोका. जैसे ही भुट्टो ने बाइक रोकी इसके बाद अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

गोलियों से छलनी जुल्फिकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश भी लेकिन मौके पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. मौके पर स्थानीय थाना के वरीय पुलिस अधिकारी सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- पटना में आरके प्लाजा बिल्डिंग के ड्राइवर की हत्या, मृतक की सास ने लगाया मालिक पर आरोप

मृतक जुल्फिकार अली भुट्टो बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी मरहूम जलालुद्दीन अहमद के पुत्र और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. बताया जाता है कि जुल्फेकार अली भुट्टो सिवान के बाहुबली सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के करीबी थे. बता दें कि जुल्फिकार अली भुट्टो के भाई मिन्हाज अहमद की भी 2017 में घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details