बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: जिला परिषद के क्लर्क की गोली मारकर हत्या, कमरे में मिली खून से लथपथ लाश - जिला परिषद के क्लर्क की गोली मारकर हत्या

इन दिनों सिवान में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नया मामला जिले के महादेवा थाना क्षेत्र का है, जहां जिला परिषद के क्लर्क की गोली मार हत्या कर दी गई. कमरे में खून से लथपथ उसकी लाश मिली है.

सिवान में गोलीबारी
सिवान में गोलीबारी

By

Published : May 29, 2023, 9:10 AM IST

सिवान:बिहार के सिवान में जिला परिषद के क्लर्क की गोली मारकर हत्याकर दी गई. महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्की कुमार उर्फ लंगड़ा को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी. राकेश जिला परिषद में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. वह छपरा जिले के पुलिस लाइन का निवासी था और सिवान में महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के रामदेव नगर में किराए के मकान में रहता था. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:Siwan Crime News: लूट में नाकाम होने पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, महिला के पैर में लगी गोली

कमरे में घुसकर मारी गोली:महादेवा ओपी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि रामदेव नगर मोहल्ले से किसी ने फोनकर शाम को जानकारी दी कि किसी की हत्या हुई है. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि जिला परिषद के क्लर्क राकेश पाठक उर्फ विक्की उर्फ लंगड़ा का शव उसके कमरे में पड़ा हुआ है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि रात में ही किसी ने उसकी हत्या कर दी.

"हमें फोन आया था कि रामदेव नगर मोहल्ले से किसी की हत्या हुई है. सूचना के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि जिला परिषद के क्लर्क राकेश पाठक उर्फ विक्की उर्फ लंगड़ा का शव उसके रूम में पड़ा हुआ है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि रात में ही किसी ने उसकी हत्या गोली मारकर कर दी है. गोली सर में लगी है"-कुंदन कुमार, प्रभारी, महादेवा ओपी

शराब का खाली पैकेट और खोखा बरामद:वहीं, जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की तो कमरे में शराब का खाली पैकेट और खोखा बरामद हुआ. जिससे पता चलता है कि घटना को अंजाम देने से पहले वहां शराब पार्टी हुई थी. पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details