सीवान:जिले केमहाराजगंज के सूरबीर अंतर्गत उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रांगण में युवाओं ने बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के चलते उनका मनोबल टूटने लगा है और वह सरकार के खिलाफ अपना आवाज बुलंद करने में लगे हैं.
सीवान: बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं ने ताली-थाली पीटकर किया विरोध प्रदर्शन - सरकार युवाओं पर नहीं दे रही ध्यान
सीवान जिले के उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रांगण में बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने ताली-थाली पीटकर सरकार का विरोध किया. इस दौरान युवाओं का कहना था कि देश उन्नति तभी करेगा जब छात्रों को रोजगार मिलेगा.
सरकार नहीं दे रही युवाओं पर ध्यान
प्रदर्शन कर रहे युवाओं का करना कि पिछले कई महीनों से हम लोगों ने फॉर्म भर रखा है. लेकिन सरकार उस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. अगर सरकार को पता नहीं था कि एग्जाम किस तरह लिया जाएगा तो फिर फॉर्म भरवाने की क्या जरूरत थी. साथ ही युवाओं का कहना है कि सरकार छात्र पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
छात्रों ने की यह अपील
दूसरी ओर छात्रों ने प्रधानमंत्री से यह अपील की कि देश उन्नति तभी करेगा जब छात्रों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जमकर कोसा और अपने गुस्से का इजहार भी किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने एसएससी, रेलवे आदि का 500 रुपए देकर आवेदन किए लेकिन अभी तक उसका कुछ नहीं हुआ. साथ में युवाओं ने निजीकरण के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.