बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Siwan: मोबाइल से रील बनाते समय युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

सिवान में एक युवक को रील्स बनाने के दौरान अपराधियों ने गोली मार (Youth shot and injured in Siwan ) दी. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. युवक जब रील्स बना रहा था तो वहां एक व्यक्ति आया और उससे बकझक करने लगा. उसके बाद उसे गोली मार दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 8:36 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में गोलीबारी का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को अपराधियों ने मोबाइल से रील्स बनाते समय उसे गोली मार (Youth shot while making reels in Siwan) दी. मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती लाइन होटल के पास का है. वहीं दरौंदा थाना को घटना की जानकारी तक नहीं हैं. गोली लगाने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली लगने से घायल युवक पेंग्वार गांव का रहने वाला नीतीश कुमार पासवान है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में जमीन विवाद में गोलीबारी, एक युवक घायल

रील्स बनाने के दौरान युवक को मारी गोलीः घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पेंग्वार गांव का नीतीश कुमार पासवान धनौती लाइन होटल के पास मोबाइल से रील्स बना रहा था. तभी उसी के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी. आसपास के लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि जब वह रील बना रहा था, तब गांव का एक व्यक्ति उसके पास आया और उससे बकझक हुई. उसके बाद फिल्मी स्टाइल में नीतीश को उसने गोली मार दी.

थाना प्रभारी को गोलीबारी की सूचना नहींः युवक को गोली मारने के संबंध में जब दरौंदा थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे घटना की जानकारी नहीं है. इस बारे में पता करता हूं. ऐसे में सवाल सबसे बड़ा यह है कि गोलीबारी की घटना के एक घंटे बाद तक पुलिस इस मामले से बेखबर है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अपराधियों में पुलिस का कितना खौफ होगा. नीतीश को गोली पैर में लगी है.

"मुझे गोली बारी की घटना की कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में पता करता हूं"-प्रवीण प्रभाकर, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details