बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में बदमाशों ने युवक को गोली मारी, मार्केट में की दिनदहाड़े फायरिंग - Firing In Siwan

सिवान में एक युवक को बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल दुकान के सामने गोली मार (Youth Shot In Siwan) दी. गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सिवान में युवक को गोली मारी
सिवान में युवक को गोली मारी

By

Published : Oct 8, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 6:05 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान (Crime In Siwan) में एक युवक को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े मार्केट में फायरिंग कर (Firing In Siwan) दी. युवक मोबाइल दुकान से बाहर निकल रहा था. तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. कमर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. ये मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक का है. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:छपरा में अमेजन ऑफिस से 12 लाख की लूट, बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली

तीन की संख्या में आए थे बदमाश:जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव निवासी अगलु सिंह का 20 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह के रूप में हुई है. वह राजेन्द्र चौक पर मोबाईल दुकान से बाहर निकल रहा था. तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दिया और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बक्सर में बदमाशों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

कमर में गोली लगी, पटना रेफर:स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. युवक के दाहिने कमर में गोली लगी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पीएसआई अविनाश कुमार और डायल 112 मौके पर पहुंच गयी थी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details