बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना.. इलाके में दहशत - सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या

सिवान में युवक की हत्या हुई है. अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गए. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच में कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में युवक की हत्या
सिवान में युवक की हत्या

By

Published : Aug 21, 2022, 7:29 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Siwan) कर दी गयी. चार की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को अंजाम (Siwan Crime News) दिया है. ये मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखा बांध का है. जहां युवक की किसी काम से गया हुआ था. अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में भगदड़ मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें:सिवान में मछली कारोबारी की गला दबाकर हत्या, जमीन में दफन मिला शव

चार की संख्या में आए थे बदमाश.जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव का निवासी सोनू दुबे पिता अनिल दुबे किसी काम से दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखा बांध के समीप गया था. तभी चार की संख्या में आए बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही युवक जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. वहीं गोलियों की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग भागने लगे. जिस कारण वहां कुछ देर के लिए भगदड़ मच गया. इसी बीच बदमाश भी मौके से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोग घायल अवस्था में युवक को अस्पताल लेकर गए.

यह भी पढ़ें:VIDEO: चलती बुलेट में पीछे बैठे शख्स ने राइडर को मारी गोली, गिरते ही कनपटी भी उड़ाई

अस्पताल जाने के क्रम में मौत:अस्पताल पहुंचते ही घायल युवक की डॉक्टरों ने जांच शुरू की. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दरौंदा थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज पुलिस दलबल के साथ पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से मुआयना की है. वहीं युवक के घर मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details