सिवानः जिले के महराजगंज में एक युवक को गोली मार दी गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर बेटे की मौत की खबर से पिता को हार्ट अटैक आ गया. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सिवानः युवक को उसके दोस्त ने सिर में मारी गोली, मौत की खबर से पिता को आया अटैक - सिवान में दोस्त ने मारी गोली
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. फिलहाल गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
दोस्त ने मारी गोली
युवक की पहचान महराजगंज स्थित पुरानी बाजार के वार्ड संख्या 3 निवासी मदन प्रसाद के बेटे गोलु कुमार के रूप में हुई है. मदन प्रसाद का महराजगंज बाजार में मोबाइल का दूकान है. बताया जा रहा है कि युवक को गोली उसके दोस्त अश्वनी कुमार ने मारी है. जिसके पिता दयानन्द प्रसाद का इसी बाजार में हार्डवेयर की दूकान है.
पिता की स्थिति गंभीर
पुलिस अश्वनी कुमार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. गोलु को उसके घर से 20 कमद की दूरी पर उसके सिर में गोली मारी गई. उधर डॉक्टर ने बताया कि गोलु के पिता की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.