बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, परिजनों ने मुखिया के बेटे पर लगाया आरोप

युवक की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही आंदर थाना के अलावा रघुनाथपुर, हुसैनगंज सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी इस घटना की जांच में जुट गए हैं.

siwan
siwan

By

Published : May 21, 2020, 11:35 PM IST

सीवानःलॉक डाउन में पुलिस की सक्रियता के बावजूद जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. गुरुवार को अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना आंदर थाना क्षेत्र के चितौर गांव की है. जहां, चितौर निवासी अनीश कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. परिजनों ने मुखिया के पुत्र पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक आंदर थाना क्षेत्र के जमालपुर पंचायत के चितउर गांव निवासी स्व. रविंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र अनीश सिंह शाम को गांव के काली स्थान पर बॉली बॉल खेलकर दोस्तों से बात कर रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने अनीश सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में अनीश की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष शाहनवाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए.

स्थानीय पुलिस

मुखिया पुत्र पर लगा हत्या का आरोप
मृतक के भाई मनीष कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हत्या वर्तमान मुखिया बलिराम सिंह के पुत्र बाबुनन्द उर्फ सुनील सिंह ने की है. मनीष का कहना है कि उनका भाई मुखिया प्रत्याशी था और उसका गांव में कई जगहों पर बैनर पोस्टर लगा था. इसका विरोध वर्तमान मुखिया और उनके पुत्र ने किया था. मुखिया पुत्र की तरफ से धमकी दिया गया कि गोली मार कर अनीश की हत्या कर दी जाएगी. वहीं, गुरुवार शाम में मुखिया पुत्र ने गोली मारकर उनके भाई की हत्या कर दी गई.

रोते-बिलखते परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details