सिवान: बिहार के सिवान जिले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Siwan) कर दी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार गये. मृतक का नाम मृतक सगीर उर्फ भोलू बताया जाता है. यह घटना सिवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र (Sarai OP Police Station Area) के बाइपास रोड में बुधवार की सुबह चमड़ा मंडी चिकटोली मोड़ के समीप यह घटना घटी है.
ये भी पढ़ें: सिवान नगर परिषद सभापति सिंधु सिंह बर्खास्त, करोड़ों की हेराफेरी का आरोप
घटना के बाद स्थानीय लोग सगीर को सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार सगीर अपने घर में था. तभी लड्डन नाम का एक युवक उसे घर से बुलाकर अपने साथ लेकर चला गया. घर से कुछ ही दूरी पर एक मकान में पूर्व से मौजूद कुछ लोगों के साथ सगीर और लड्डन की बातचीत होने लगी. इसी बीच घात लगाए बदमाशों ने मौका पाकर सगीर के सिर में गोली मार दी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. परिजनों के अनुसार सगीर और लड्डन जमीन खरीद-फरोख्त का काम करते थे.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. बताते चलें कि सगीर को अपने साथ लेकर जाने वाला लड्डन फरार है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP