सिवान: जिले के महाराजगंज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक किन्नर (Transgender) से एक युवक ने प्यार किया और फिर शादी की, और उसके बाद उसके गहने और रुपये लेकर फरार हो गया. प्यार में धोखा खाई किन्नर का रो-रोकर बुरा बाल है. घटना के बाद किन्नर समाज काफी सदमे में है.
ये भी पढ़ें-मामूली विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर थाने पहुंची महिला, कहा- कर दिया काम तमाम
घटना महाराजगंज थाना (Maharajganj Police Station) क्षेत्र के धोबवलिया की है. जहां की शमशेर अली उर्फ अनारकली अपने किन्नर समाज के लोगों के साथ धोबवलिया बाजार थाना महाराजगंज में नृत्य का काम करती थी. वहीं पर उसको जय प्रकाश कुमार मांझी के साथ प्यार हो गया और दोनों ने अनुमंडल न्यायालय में एक शपथ पत्र पर शादी कर ली.
जिसमें कहा गया है कि दोनों का 10 साल से प्यार चल रहा था, अब खुशी और राजी से समाज में कोई गिला और शिकवा ना रह जाए इसलिए दोनों शादी कर रहे हैं.