सिवान: बिहार के सिवान में जुआ विवाद में चाकू मारकर हत्या (Youth killed by stabbing in Siwan) का मामला सामने आया है. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र की है. जहां बीती देर रात जमापुर में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे, तभी अचानक विवाद शुरू हुआ और एक जुआरी ने दूसरे पर चाकू निकालकर ताबड़तोड हमला कर दिया. घटना में घायल की अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई. मृतक की पहचान परमेन्द्र चौहान जीरादेई जमापुर निवासी के रूप में हुई है. घटना के बाद सारे जुआड़ी घटना स्थल से फरार हो गए.
पढ़ें-सिवान में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
मात्र 200 रुपये के लिए गई जान:बता दें कि बीती देर रात जीरादेई थाना क्षेत्र के जमापुर के गढ़ी मठिया गांव में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि 200 रूपया मृतक जीत गया था. जिसको देने में आनाकानी करने लगा, तभी एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे रास्ते में उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
बदमाश पहले भी कर चुका है गोलाबारी:जुआ खेलने में मात्र 200 रुपये के लिए चाकू मारकर मौत के घाट उतारने वाला पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है. समाज सेवी श्रीनिवास यादव ने बताया कि एक साल पहले इसी अपराधी ने रात के समय एक मुर्गा व्यवसायी को गोली मार उसकी हत्या कर दी थी, और तबसे फरार चल रहा था, लोगों कहना है कि खुलेआम घूमने की वजह से फिर एक युवक की जान चली गयी, सवाल यह है कि जब उसी इलाके में वह घूम रहा था तो पुलिस को क्यों नहीं मिल रहा था.
पढ़ें-सिवान में युवक की हत्या: शव पेड़ से लटकाया, परिजन बोले- 'प्रेमिका ने बुलाया था, पीट-पीटकर मार डाला'