सिवान: बिहार के सिवान में ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली पुलिस की परीक्षा देकर घर लौट रहा था. इसी दौरान वो पचरुखी स्टेशन पर गिर (train accident in siwan) गया और गंभीर रूप से जख्मीं हो गया. घायल युवक की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी मोहम्मद शहबाज के रूप में हुई है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान (Sadar Hospital Siwan) में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें-ट्रेन में चढ़ रहे युवक का पायदान से फिसला पैर, दरभंगा अस्पताल में हुई मौत
दिल्ली पुलिस की परीक्षा देकर लौट रहा था युवक:परिजनों के मुताबिक घायल युवक दिल्ली पुलिस की परीक्षा (Delhi Police Exam) देने वाराणसी गया था. जिसके बाद वो वाराणसी से लौटकर छपरा आया और छपरा से सिवान (Chhapra to Siwan train) आने के क्रम में पचरुखी स्टेशन पर वह ट्रेन से गिर गया. बताया जा रहा है कि हाथ फिसलने के कारण यह घटना हुई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा हैं.
जीआरपी की मदद से अस्पताल पहुंचा युवक:ट्रेन से गिरकर घायल हुए युवक की जानकारी जब जीआरपी पुलिस (GRP Police Siwan) को लगी तो वह आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल ले आए. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक को गंभीर चोट पहुंची हैं. वहीं घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने युवक के परिजन को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें-ट्रेन में लटक कर यात्रा करते हैं तो ये वीडियो जरूर देख लीजिए