सिवान:बिहार के सिवान में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Young Man Died in Siwan) हो गई. जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. जहां एक तरफ कुछ लोग जहरीली शराब से मौत का कारण बता रहे हैं, तो कुछ लोग बीमारी बता रहे है. दरअसल महराजगंज पटेढा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान पटेढा निवासी बांकेलाल प्रसाद के 29 वर्षिय पुत्र निजुल प्रसाद के रूप में हुई है. जिसकी जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जतायी जा रही है. मृतक यहां अकेले रहता था.
ये भी पढ़ें-बगहा में शराबबंदी कानून का पलिता लगा रहे जनप्रतिनिधि, चुलाई शराब के साथ वार्ड सदस्य गिरफ्तार
युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:गांव वालों के अनुसार मृतक शराब सेवन करता था. आपको बता दें कि निजुल प्रसाद की आज अचानक मौत से गांव वालों का यह मान ना है कि निजुल गांव में अकेला रहता था, पूरे परिवार के लोग दिल्ली रहते हैं और मृतक खूब शराब का सेवन भी करता था, वह नाच पार्टी में अनाउंस का कम करता था, गांव वालों के अनुसार वो शराब पीकर घर आ रहा था, तभी अचानक उचच विद्यालय के पास गिर गया. उसके बाद लोगों द्वारा उठा कर एक पेड़ की छांव में लाये, तबतक उसकी मौत हो गई थी. बाद में उसके घर लाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी.