सिवान:दरौली थाना क्षेत्र के दोन हाई स्कूल के समीप दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान दोन बाजार निवासी बहारन बिन के रुप में हुई है.
सिवान: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने आगजनी कर किया सड़क जाम - सड़क हादसा
सड़क पार करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने युवक को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.
![सिवान: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने आगजनी कर किया सड़क जाम road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10118498-thumbnail-3x2-poiu.jpg)
इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बाइक पर सवार होकर मैरवा की तरफ जा रहा था. इस क्रम में सड़क पार करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने युवक को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं, डंपर चालक और और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गए.
विधायक ने दिया मुआवजा दिलवाने का आश्वासन
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और इस घटना जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक पदाधिकारी के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर मार्ग को घंटों जाम रखा. घटना की सूचना पर पहुंचे दरौली विधायक सत्यदेव राम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर 5 लाख रुपये और सरकारी मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.