बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत - youth died in siwan

पोखर में मछली मारने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करके घरवालों को सौंप दिया.

सिवान
सिवान

By

Published : Apr 7, 2020, 9:16 PM IST

सिवान:जिले में पोखर में मछली मारने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव की है. मृतक की पहचान स्वामीनाथ यादव के 17 साल के बेटे संदीप कुमार के रूप में हुई है.

मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबा
बताया जाता है कि संदीप चौकीहसन गांव स्थित अलावल टोला के पास एक तालाब में मछली मारने गया था. इसी दौरान वो पानी में मछली पकड़ने चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. तालाब में डूबने की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का है बुरा हाल

युवक की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पोखर में डूबने से युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details