सिवान:जिले में पोखर में मछली मारने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव की है. मृतक की पहचान स्वामीनाथ यादव के 17 साल के बेटे संदीप कुमार के रूप में हुई है.
मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबा
बताया जाता है कि संदीप चौकीहसन गांव स्थित अलावल टोला के पास एक तालाब में मछली मारने गया था. इसी दौरान वो पानी में मछली पकड़ने चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. तालाब में डूबने की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.