बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में बिजली का करंट लगने से मौत, नाराज ग्रामीणों ने काटा बवाल - ईटीवी भारत न्यूज

सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शनिवार की देर शाम बिजली के करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर...

सीवान में बिजली करंट लगने से एक कि मौत
सीवान में बिजली करंट लगने से एक कि मौत

By

Published : Aug 14, 2022, 10:07 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत (young man died by electric shock) हो गई. इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के वजह से ही युवक की जान गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला दरौंदा थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें:कटिहार: बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ा एक बेगुनाह

जिले में कई गांव आज भी बिजली के जर्जर तार से ग्रामीण परेशान हैं, और बिजली का तार काफी जर्जर होने की वजह से जगज जगह लटक गया है. युवक अभी खड़ा ही था कि तब तक जर्जर तार की चपेट में आ गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते युवक वहीं कुछ देर बाद गिर गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बावगंज जलालपुर गांव के रवींद्र शर्मा के 19 वर्ष के पुत्र अंकित शर्मा के रूप में हुई है.

जर्जर तार बना हादसे का कारण: पीड़ित परिजनों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है कि क्षेत्र में कई जगह पर भी विद्युत तार जर्जर हो चुका है. विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. युवक की मृत्यु भी विद्युत तार के संपर्क में आने की वजह से ही हुई. वहीं घटना की जानकारी के बाद दरौंदा थाने की पुलिस (Daraunda Police Station) शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया है.

सड़क किया जाम: पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर जमकर बवाल काटा. उनका सीधा आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सारे तार जर्जर हो गए है और बिजली विभाग लापरवाह है. जिससे यह घटना घटी है. जिसके बाद परिजन मुआवजा की मांग पर अड़े थे.

ये भी पढ़ें: -CSP लूट का CCTV फुटेज आया सामने, डेढ़ मिनट में लूट लिया 5 लाख 45 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details