बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में पत्रकार को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, प्रेमिका से यूपी से मिलने आया था बिहार - प्रेम प्रसंग में यूपी के युवक को जलाया जिंदा

बिहार के सिवान जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. जहां यूपी से अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे पत्रकार को जिंदा जला दिया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार देर शाम उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. देखें रिपोर्ट...

म- प्रसंग में यूपी के युवक को जलाया
म- प्रसंग में यूपी के युवक को जलाया

By

Published : Jul 2, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 9:19 AM IST

सिवान : बिहार के सिवान (Siwan ) में शुक्रवार को जिंदा जलाने के दौरान गंभीर रूप से घायल पत्रकार की देर शाम मौत हो गई. जिले के एमएस नगर थाना क्षेत्र से ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी थी. जहां इस युवक को प्रेम-प्रसंग में जिंदा जला (Youth Burnt Alive ) दिया गया था. गंभीर हालत में घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां देर शाम उसकी मौत हो गई.

घायल के पास से यूपी का प्रेस प्राधिकार पत्र मिला है. जिससे पुलिस ने उसकी पहचान यूपी के जालौन जिले के उरई निवासी रामू के रूप में की है.

ये भी पढ़ें : सिवान में दनादन छापे जा रहे थे 500-500 के नकली नोट, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

प्रेमिका के परिजनों ने जलाया जिंदा
जानकारी के मुताबिक घायल युवक कन्हौली गांव के धनेश्वर राम के घर की किसी लड़की से कई महीनों से प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था. युवक का अक्सर उससे मिलने के लिए आना जाना लगा रहता था. गुरुवार को युवक प्रेमिका से मिलने के लिए कन्हौली गांव पहुंचा था. इसी बीच शुक्रवार की सुबह प्रेमिका के परिजनों ने उसे पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. इस दौरान युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी.

यह भी पढ़ें- बिहार: जाली नोटों की डिलीवरी देने जा रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा, कई बंडल नकली नोट बरामद

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
वहीं लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सिवान पुलिस ने युवक को जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं एसडीपीओ सदर जितेंद्र पांडे ने कहा कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस घटना पर अनुसंधान तेज करते हुए वारदात में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

''पीड़ित पत्रकार को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की जांच की जा रही है.''- अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : Siwan News : चाचा पर एसिड फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 3, 2021, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details