बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: जीआरपी ने 21 लाख रुपए के साथ युवक को किया गिरफ्तार - बाघ एक्सप्रेस

बिहार के सिवान में जीआरपी ने यवक को 21 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बाघ एक्सप्रेस के जनरल बोगी में जांच के दौरान की. होली को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक काले बैग से 21 लाख बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 9:54 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ट्रेन से 21 लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार (Youth arrested with Rs 21 lakh in Siwan) किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बाघ एक्सप्रेस के जनरल बोगी में की. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवक यूपी जिले के एक मार्ट का कर्मी बताया जाता है. बताया जाता है कि सिवान जंक्शन पर जीआरपी ने होली को देखते हुए सघन जांच अभियान के तहत हर ट्रेनों की जांच कर रही थ, तभी बाघ एक्सप्रेस में कार्रवाई की.

यह भी पढ़ेंःTamil Nadu violence: गलत वीडियो वायरल करने के आरोप में जमुई से एक युवक गिरफ्तार, EOU की बड़ी कार्रवाई

पूछताछ कर रही पुलिसः बाघ एक्सप्रेस के साधारण बोगी में काले रंग का एक बैग जवानों ने देखा. पूछताछ पर एक युवक ने बताया कि बैग मेरा है. तलाशी ली गई तो उस बैग में 21 लाख रुपए बरामद किया गया. जिसके बाद जीआरपी ने उस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक के पास से 21 लाख 46000 रुपए बरामद किया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मेगा मार्ट के मालिक का है रुपया :सीवान में जीआरपी ने होली को देखते हुए ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान जनरल डिब्बे से 21 लाख 46 हजार रुपया के साथ पकड़े युवक को पकड़ा गया, जो यूपी के देवरिया जिले के गगोह गांव के निवासी जंग बहादुर कुशवाहा का पुत्र रमेश चंद्र कुशवाहा है. यह पैसा यूपी में एक मेगा मार्ट मालिक का है. देवरिया जिले के लक्ष्मीपुर में खुशी मेगा मार्ट के नाम से दुकान चलता है जिसके मालिक ने पैसे ले जाने के लिए दिया था.

"एक युवक बैग में 21 लाख 46000 लेकर जा रहा था, जिसको जांच में पकड़ा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."-सुधीर कुमार सिंह, जीआरपी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details