बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में जाली नोट का धंधा..! 4.80 लाख नकली रुपए के साथ युवक गिरफ्तार - जाली नोट का धंधा

Siwan News बिहार के सिवान में जाली नोट बरामद किया गया है. पुलिस ने चार लाख 80 हजार जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. युवक फेक करेंसी डिलीवरी करने के लिए आया था, इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में कार्रवाई के बाद मौजूद पुलिस व बरामद जाली नोट
सिवान में कार्रवाई के बाद मौजूद पुलिस व बरामद जाली नोट

By

Published : Dec 16, 2022, 10:37 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में जाली नोट का धंधा (Fake curresncy In Siwan) का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4.80 लाख जाली नोट के साथ एक युवक (Youth Arrested With Fake curresncy) को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास की. गिरफ्तार युवक की पहचान दरौली थाना के नेपुरा गांव निवासी राजू दुबे के रूप में हुई है. जिसके पिता का नाम बाबूनंद दुबे है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंःबिहार में 29 लाख रुपये का जाली नोट बरामद, महिला समेत चार गिरफ्तार

डिलीवरी करने आया था युवकः मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने इस कार्रवाई की जानकारी दी. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक जाली नोट की डिलीवरी करने आ रहा है. गोरियाकोठी से सिवान किसी युवक को देने के बाद उसके बदले में वह असली नोट लेकर वापस लौटेगा. इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे शहर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में चार लाख 80 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किया गया है.

85 हजार रुपए के बदले लाया था 4.80 लाखः पुलिस ने बताया कि युवक ने पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा किया है. बताया कि वह गोरियाकोठी सुधीर शर्मा नामक व्यक्ति से जाली नोट लेकर आया है. जो सिवान में डिलीवरी करना था. 4 लाख 80 हजार नाली नोट के बदले 85 हजार रुपए मिलता. इधर इतनी बड़ी रकम जाली नोट मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है. और पुलिस गिरफ्तार युवक के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

"गुप्त सूचना पर पेट्रोल पंप के पास से 4 लाख 80 हजार जाली नोट के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल एफआईआर दर्ज कर इसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. उसके बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी."-विनोद सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी

सप्लाय सुधीर शर्मा पहले भी जा चुका है जेलःपुलिस के पूछताछ में युवक ने सुधीर शर्मा का नाम लिया है. उसने बताया कि वह उसी से जाली नोट लेकर सिवान पहुंचा है. उसी के ही कहने पर सिवान में किसी को डिलवरी देनी थी. पुलिस ने बाताय कि सुधीर शर्मा इसके पहले भी जाली नोट मामले में जेल चा चुका है. युवक से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details