सीवान: बिहार के सीवान जिले में युवक के द्वारा हाथ मे हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार (Youth arrested for waving arms in Siwan) कर लिया. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका माझा गांव का है. युवक की पहचान छोटका माझा निवासी अजय गौड़ के 24 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-हत्या के आरोपी को हथियारों का शौक, INSTA पर आधा दर्जन से भी ज्यादा हथियारों के साथ VIDEO VIRAL
युवक हुआ गिरफ्तार:युवक द्वारा हाथ मे हथियार लहराते हुए वीडियो (waving arms video viral in siwan) और तस्वीर इतनी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई थी. मैरवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार को उस लड़के को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.