बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: सिवान में छात्र से बाइक और मोबाइल छिनतई, विरोध करने पर चाकू घोंपा - Loot in Siwan

सिवान में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया. बदमाशों ने यहां एक युवक को लूटपाट के दौरान चाकू मारकर घायल (Young man stabbed during loot in Siwan) कर दिया. अपराधियों ने छात्र से मोबाइल और बाइल लूट ली. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 10:27 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में एक छात्र को लूट के दौरान चाकू मारकर घायल (Youth attacked during loot in Siwan) कर देने का मामला सामने आया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन मठिया गांव के पास बदमाशों ने एक छात्र से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने छात्र को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित छात्र की पहचान बरहन मठिया गांव निवासी प्रेम गिरी के पुत्र लव कुमार गिरी के रूप में की गई

ये भी पढ़ेंःज्वेलरी लूटकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों के खदेड़ा, सोना फेंककर फायरिंग करते फरार

लूट का विरोध करने पर चाकू गोदकर किया घायलःघटना के सम्बंध में घायल ने बताया कि मैं महादेवा स्थित एक इंस्टीट्यूट में तैयारी करता हूं और पढ़ाई कर वापस अपने घर लौट रहा था. मैं अपने गांव बरहन मठिया के पास पुलिया के पास आया, तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में युवक आये. एक बाइक चालक मेरी बाइक के आगे बाइक रोकर बोला कि बरहनी जाना है. तभी मैं बोला कि आपलोग इधर से चले जाइये. इसके बाद एक युवक कमर से पिस्टल निकाल कर मेरा मोबाइल लूटने लगा. इसके बाद अन्य तीन युवकों ने भी हथियार निकालकर मेरी बाइक लूट ली. इसके बाद मैं उन लोगों की बाइक की चाबी छीननी चाही और उनलोगों की बाइक का तार निकल दिया. तभी एक अपराधी ने पीछे से मुझे चाकू मार कर घायल कर दिया और सभी फरार हो गये.


घटनास्थल पर मौजूद महिला को भी धमकायाः घायल ने बताया कि जब चाकू मारकर अपराधियो ने मुझे घायल कर दिया. तब मैं चिल्लाता हुआ गांव पहुंचा और गांव के लोगो ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल को प्राथमिक उपचार होने के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. हालांकि परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करवा रहे हैं. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बरहनी बाजार की तरफ हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वही घटनास्थल पर मौजूद एक महिला को अपराधियों ने धमकी भी दी है. अपराधियों ने महिला को कहा है कि यदि तुम किसी से यह बात बताओगी तो तुम्हें भी जान से मार देंगे. इसके बाद महिला डरी व सहमी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details