सिवान : बिहार के सिवानमें तालाब में डूबकर युवक की मौत हो गई. विश्वकर्मा पूजा पर वह साइकिल धोने तालाब पर गया था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमएच नगर हसनपुरा निवासी सुमन यादव का पुत्र बिट्टू यादव अपनी साइकिल लेकर पास के ही तालाब में धोने के लिए गया था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. आपको बता दें कि बरसात का समय है और तालाब में काफी पानी भर गया है.
Siwan News : सिवान में डूबने से युवक की मौत, विश्वकर्मा पूजा पर तालाब में साइकिल धोने के दौरान हुआ हादसा - ईटीवी भारत न्यूज
सिवान में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक विश्वकर्मा पूजा को लेकर तालाब में साइकिल धोने के लिए गया था. इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. पढ़ें पूरी खबर..
![Siwan News : सिवान में डूबने से युवक की मौत, विश्वकर्मा पूजा पर तालाब में साइकिल धोने के दौरान हुआ हादसा सिवान में डूबने से युवक की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-09-2023/1200-675-19539146-thumbnail-16x9-pond.jpg)
Published : Sep 17, 2023, 10:15 PM IST
ये भी पढ़ें : बिहार में बड़ा हादसा, श्राद्धकर्म के दौरान नदी में नहाते समय पांच युवक डूबे
युवक ने लगाई थी मदद के लिए पुकार : बताया जाता है कि जब युवक तालाब में डूब रहा था तो मदद के लिए पुकार लगाई. वहां आसपास और भी लड़के खड़े थे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि पानी में कूदकर युवक को बचाए. वहां मौजूद लड़कों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े पहुंचे और किसी तरह से उसको बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में उसको सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
पैर फिसलने से हुई मौत :लोगों ने बताया कि बिट्टू यादव का जब पैर फिसल गया तो वह संभलने के चक्कर में और ज्यादा अंदर चला गया. जब तक लोग कुछ कर पाते वह डूबता चला गया. इस घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को भी दी गई है. वहीं मौत मामले में एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि "शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आपदा फंड से मृतक के परिवार को मुआवजे की राशि दी जाएगी.