सिवान : चक्रवाती तूफानयास का असर (Yaas Cyclone)जिले में गुरुवार को भी रहा. सुबह से लेकर रात तक बारिश होती रही. इधर, चक्रवाती तूफान के कारण मई माह में झमाझम बारिश से महाराजगंज की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गया.
ये भी पढ़ें :सीवान: दो बाइक की टक्कर में मां और बेटा घायल, हालत गंभीर
जलजमाव से लोग परेशान
दरअसल, महाराजगंज के शूरवीर गांव में जब भी बरसात होती वहां के लोग परेशान हो जाते हैं. गुरुवार को हुई बारिश से मुख्य मार्ग पर जलजमाव हो गया है. जिसके चलते वहां के आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन से कई बार शिकायत की गयी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें : सिवान : शादी समारोह में मामूली कहासुनी पर युवक को मारी गोली
बता दें कि जब से रेलवे पुल बना है, तब से हल्की बारिश में भी यहां पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी होती है. 'कई बार जलजमाव की वजह से दुर्घटना हो चुकी है. यहां पर नाला नहीं बनने की वजह से हल्की बारिश में जलजमाव की समस्या हो जाती है.':- केदार शाह, ग्रामीण