सिवानः बिहार के सिवान में एक महिला का शव मिलने से इलाके सनसनी फैल (Women Murdered In Siwan Dead Body Found In House) गई. घर के भीतर एक बोरे में शव रखा हुआ था. महिला का शव सिवान व्यापार मंडल के पास एक किराये के मकान में पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृत महिला का मायका बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर है. वहीं उसकी शादी रघुनाथपुर में हुई थी. विवाद के बाद पति से तलाक का केस चल रहा था. पति 4 सालों से खाड़ी देश (गल्फ कंट्री) में रह रहा है. मृत महिला किराये के मकान में अकेली रहती थी.
पढ़ें-बालू माफियाओं का फिर दिखा तांडव, चेकपोस्ट पर तैनात दो कर्मचारियों को मारी गोली
पति से चल रहा तलाक का केसः मृत महिला की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी रामनाथ की 24 वर्षीय पुत्री के सीमा देवी रूप में की गयी है. वहीं उसकी शादी रघुनाथपुर निवासी अजय चौहान से हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच विवाद होते रहता था. इसके बाद पति ने कोर्ट में तलाक का केस कर दिया था. कोर्ट केस के बाद महिला अकेले रह रही थी.
बहन ने बोरे में देखा शवःस्थानीय लोगों ने बताया कि मृत महिला सिमा देवी की एक बहन उससे मिलने उसके घर पर पहुंची थी. जब वह घर के भीतर गई तो देखा कि एक बोरे में उसकी बहन का शव रखा हुआ है. यह देखकर वह हैरान रह गई और शोर मचाने लगी. आसपास के लोग जब घर के भीतर गये तो लोग भी सकते में आ गये.