सिवानः जिले के नगर थाना क्षेत्र के छपिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित की मौत हो गयी. वहीं विवाहिता के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि तीन लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर हत्या की गयी है. उस मामले में विवाहिता के पति सहित पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. फिलहाल पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
दो साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, लकड़ी ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव निवासी नंदलाल साह की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी दो साल पूर्व नगर थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी विकास कुमार के साथ हुई थी. प्रीति के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल जाने पर प्रीति से तीन लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी. इसको लेकर उसको मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. मांग पूरी न होने पर देर रात प्रीति की गला दबाकर हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.