सीवान: लॉकडाउन के बावजूद लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. जिले के दरौली इलाके में अपराधियों ने एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
सीवान: महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Darauli Police Station
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल महिला की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पूरी घटना दरौली थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक महिला घर में अकेले सोई थी, तभी अपराधियों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. बताया जाता है कि महिला घर में अकेले रहती थी. इसी दौरान अपराधियों ने घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया.
कारणों का पता नहीं
वहीं घटना की सूचना मिलते ही दरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल महिला की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.