बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में युवती की गला रेतकर हत्या, घर के छत से हुई शव की बरामदगी - investigation

दारौंदा थाना क्षेत्र में एक युवती की गलारेत कर हत्या कर दी गई है. युवती का शव मकान के छत से ही बरामद किया गया. वहीं, परिजन कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गला रेत कर युवती की हत्या

By

Published : Jun 19, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 2:26 PM IST

सिवान: जिले में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

गला रेत कर युवती की हत्या

जानकारी के मुताबिक दारौंदा थाना क्षेत्र के रैनी गांव में एक युवती की हत्या उसके घर में ही की गई है. युवती का शव मकान के छत से बरामद किया गया. घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. घटना के बारे में परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. हालांकी स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है. घटना कब और कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

  • घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है.
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Jun 19, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details