सिवान:अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण बिहार के सिवान में महिला ने बच्चे को सड़क पर जन्म दिया (woman gave birth to a child on road in siwan) है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गैर जिम्मेदाराना रवैया और प्रसूता को भर्ती नहीं लेने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया और जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, मामले को तूल पकड़ने पर सिविल सर्जन ने सफाई देते हुए कहा कि जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी. प्रसूता सायरा खातून (26 वर्ष) माझा प्रखंड के पथरा गांव की रगने वाली है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के अस्पताल में गड़बड़ी, मरीजों को दी एक्सपायरी ORS
सड़क पर महिला का प्रसव: दरअसल, जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित जामो बाजार के सरकारी अस्पताल में शुक्रवार की रात उस समय लोगों का आक्रोश भड़क उठा, जब एक महिला प्रसव पीड़ा से कराहती हुई सरकारी अस्पताल पहुंची थी. आरोप है कि जब महिला अस्पताल में एडमिट होने के लिए पहुंची तो अस्पताल प्रबंधक ने महिला को भर्ती नहीं लिया. अस्पताल के कर्मियों ने महिला को धक्का देकर बाहर निकाल दिया. जिसके बाद महिला पीड़ा से कराहती हुई वापस लौट रही थी, इसी दौरान जामो बाजार के दलित बस्ती के पास सड़क पर ही महिला का प्रसव हो गया.
अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप: पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसका प्रसव पीड़ा शुरू हुआ तो वह अस्पताल पहुंची हुई थी. जहां अस्पताल की एक महिला आशा ने 1000 रुपये लिए और दर्द का 2 इंजेक्शन लगाए. जब उसने फोन करके अपने पति को बाजार से अस्पताल बुलाने के लिए कहा तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके गले में हाथ लगाकर धक्का देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद प्रसव पीड़ा से चीख रही महिला ने सड़क पर ही शिशु को जन्म दे दिया.
"एलआईसी के काम से बाहर आई थी. रास्ते में उसे दर्द उठने लगा तो वह अस्पताल गई. एक हजार में दो सूई लगा दिया. जब बोली कि पति को बुला दो तो धक्का मारकर भगा दिया. मैडम थी वहां पर. तब सड़क पर हम बेहोश हो गए, वहीं पर बच्चा का जन्म हुआ है"- सायरा खातून, प्रसूता
स्थानीय लोगों में आक्रोश:उधर, इस घटना के विरोध में लोगों ने जमक हंगामा किया. नाराज स्थानीय मुखिया सविता सिंह के सहयोग से ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया और जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 36 करोड़ से बदलेगी सिवान सदर अस्पताल की तस्वीर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया शिलान्यास