बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: जतौर बाजार के पास सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक - घायल पति

गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए. इस हादसे में महिला की मौत हो गई. उसका पति को गंभीर चोटे आई है. जिसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Mar 23, 2021, 3:31 AM IST

सीवान: गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के समीप सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत महिला की पहचान लंगड़पुरा गांव निवासी रामशंकर मिश्र की पुत्री आशा देवी के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

सीवान पुलिस और स्थानीय लोग.

पढ़ें:सीवान: ओवरटेक के दौरान पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक की मौत

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को महिला अपने ससुराल यूपी के देवरिया स्थित रमहौली से पति के साथ बाइक पर सवार होकर लंगड़पुरा जा रही थी. इस क्रम में जतौर बाजार के पास तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. तेज टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए.

जतौर बाजार के समीप सड़क हादसा.
वहीं, आशा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि उसके पति राजेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

घायल पति को भेजा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज
सूचना पर पहुंचे एसआई दसरथ सिंह ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए घायल पति को गोरखपुर रेफर कर दिया. इधर, पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details