सिवानः बिहार के सिवान जिले (Siwan District) में एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में सोमवार को मौत हो गयी. छठ पूजा के लिए महिला खेत से मिट्टी लेने गयी थी. महिला ने घर आकर सिरदर्द की बात कहते हुए बेहोश होकर गिर पड़ी. उसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे सिवान सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इन्हें भी पढ़ें- पटना AIIMS का रिसर्चः नींद कम आने से बीमार हो रहे बच्चे, मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा प्रभाव
घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के बिरति टोला की है. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के बिरति टोला निवासी चंदन तिवारी की पत्नी रीमा देवी के रूप में हुई है. मृतक की बहन सुप्रिया ने बताया कि उसकी बहन रीमा देवी छठ पूजा के लिए मिट्टी लाने खेत में गयी हुई थी. उसके बाद घर आकर उसने सिरदर्द की बात कही और तुरंत बेहोश होकर गिर पड़ी.