बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: गर्भवती महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप - एक गर्भवती महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत

एक गर्भवती महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

siwan
siwan

By

Published : Apr 8, 2020, 4:44 PM IST

सिवान:जिले में एक गर्भवती महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. मृतक महिला मैरवा थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी दुर्गेश सिंह की पत्नी रानी देवी हैं.

मृतक महिला के ससुर ने बताया कि मंगलवार की रात में घर में सबको खाना खिलाकर वो भी खाना खाकर सोने चली गई. लेकिन सुबह में जब उसे देखा गया तो वो मृत पाई गई. जिसके बाद उसे सिवान सदर अस्पताल लाए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया. मृतक महिला की मां ने दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

मृतक महिला के साथ उसके परिजन

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
बताया जाता है कि मृतक रानी देवी की 11 महीना पहले ही उसकी शादी हुई थी और वो 8 महीने की गर्भवती थी. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details