बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावन की पहली सोमवारी पर जल चढ़ाने के दौरान भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत - First Somvari Of Sawan

सिवान के महेंद्र नाथ शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी (First Somvari Of Sawan) के दौरान मची भगदड़ में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मंदिर परिसर में काफी अफरा-तफरी मच गई.

मेंहदार मंदिर
मेंहदार मंदिर

By

Published : Jul 18, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 3:50 PM IST

सिवानःसावन का पवित्र महीना(sawan puja 2022) चल रहा है और आज सावन की पहली सोमवारी है. ऐसे में सिवान के महेंद्र नाथ मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ में उमड़ी थी. इस बीच मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 महिलाएं और एक पुरुष (3 Died At Mahendra Nath Temple In Siwan) हैं, जबकि एक महिला अस्पताल में इलाजरत हैं. घटना के बाद वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को सामान्य किया.

ये भी पढ़ेंःSawan 2022: सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए पूजा विधि

मंदिर में तिल रखने तक की जगह नहींः बताया जाता है कि महेंद्र नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या इतनी बढ़ गई कि लोग एक दूसरे के उपर गिरने लगे. तिल रखने तक की जगह नहीं थी. इसी बीच जल चढ़ाने के दौरान मची भगदड़ में 3 महिलाएं घायल हो गईं. घटना के बाद तीनों को सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां दो महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. जबकि दूसरा शख्स भगदड़ के दौरान तालाब में गिर पड़ा और उसकी डूबकर मौत हो गई. मृतक यूपी के देवरिया का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, मृत महिला की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मोताब चौधरी की पत्नी लीलावती देवी और जीरादेई थाना क्षेत्र के पथार गांव की रहने वाली सुहागमती देवी के रूप में हुई है.

गेट खुलते ही उमड़ पड़ी लोगों की भीड़ःघायल शिव कुमारी के पति जनक देव भगत ने बताया कि मंदिर में सुबह तीन बजे गेट खोलने के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसमें भगवान शिव को जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ हो गई. वहीं, गेट के पास दबने से लीलावती देवी और सुहागमती देवी की मौत हो गई. प्रशासन की तरफ से यहां कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

"बहुत लोग बुरी तरह घायल हैं, उनको देखने वाला कोई नहीं है. यहां फर्स्ट एड का भी कोई इंतजाम नहीं है. सूचना के बाद पुलिस भी आधा घंटा बाद पहुंची. तब तक काफी अफरा-तफरी मची रही. प्रशासन की ओर से सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. पहले 12 बजे मंदिर खुलता था, इस बार तीन बजे भोर में ही खुल गया. जल चढ़ाने के दौरान एक पर एक लोग चढ़ गए थे, कोई व्यवस्था नहीं थी"- सतीश शर्मा, श्रद्धालु

ये भी पढ़ेंःआज से मधुश्रावणी की शुरुआत, नवविवाहिता करती हैं पति के दीर्घायु होने की कामना

लोगों का प्रशासन के प्रति गुस्साःघटना की सूचना मिलने के बाद सिवान थाना पुलिस और चैनपुर महादेवा ओपी पुलिस मंदिर पहुंची और हालात का जायजा लिया और लोगों को शांत कराया. फिलहाल मंदिर में स्थिति सामान्य है लेकिन लोगों का गुस्सा प्रशासन के प्रति अभी भी नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने बड़े अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था.


Last Updated : Jul 18, 2022, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details