सिवान:बिहार के सिवान में अज्ञात महिला का शव बरामद (Woman body found in Siwan) होने से सनसनही फैल गई. जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लछमीपुर ढाला के पास से महिला का शव बरामद हुआ है. दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-शिवहर: खेत में मिली महिला की लाश, पति पर लगा हत्या का आरोप
महिला का शव बरामद: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुबह-सुबह जब गांव के लोग टहलने निकले थे. इसी दौरान अचानक मैरवा लछमीपुर ढाला के पास खून से लतपथ एक महिला का शव देखा गया. महिला की उम्र लगभग 27 वर्ष बतायी जा रही है. शव मिलने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है.