बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल - Woman Died In Siwan

सिवान में डिलीवरी में देरी की वजह से प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत
प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत

By

Published : Aug 30, 2022, 8:49 AM IST

सिवान: बिहार केसिवान में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत (woman and newborn died during delivery in siwan) हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की जान गई है. दरअसल जिले के बसंतपुर स्थित पीएचसी में महिला को ज्यादा लेवर पेन होने के कारण गांव के ही पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहां महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा है. ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क को घंटाें जाम रखा. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग नौकरानी का शिक्षक ने किया यौन शोषण, प्रेगनेंट हुई तो घर में कराया प्रसव, मौत

प्रसूता की अस्पताल में मौत: गोपालगंज के सिधवलिया गांव निवासी शम्भू राम की पत्नी माला देवी अपने मायके सिवान के बसंतपुर गई हुई थी, जहां मायके में ही उसे अचानक लेबर पेन हुआ. जिसके बाद परिजनों ने उसे नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे तुरन्त वहां से दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. उसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल जीवन दीप हेल्थ केयर नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया दिया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि प्रसूता का नॉर्मल डिलीवरी किया जायेगा. महिला की डिलीवरी में देर होने से उसकी हालत बिगड़ती चली गयी और अंत में मौत हो गयी.

बसंतपुर थाना प्रभारी पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ बवाल काट रहे प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद वहां से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.

'डॉक्टरों ने कहा था कि नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे का जन्म कराया जाएगा पर प्रसूता कराहती रही लेकिन डॉक्टरों ने इलाज नहीं किया जिससे प्रसूता की मौत हो गई'- मृतक महिला के परिजन

पढ़ें-अररिया: अवैध क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details