सिवान:बिहार के सिवान में पति से तंग आकर पत्नी ने भरी कोर्ट परिसर में पति की सैंडल से पिटाई कर दी. पति पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों तक चलता रहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में साफ-साफ देखने को मिल रहा है कि एक मुस्लिम महिला एक व्यक्ति की सैंडल से पिटाई कर रही है. थोड़ी देर बाद एक और दूसरी महिला उसी व्यक्ति की पिटाई करने लगती है.
ये भी पढ़ें-बीच सड़क पर पति को कॉलर पकड़कर पीटती रही पत्नी, देखती रही पुलिस
पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह पति पत्नी का झगड़ा है. पति एक पत्नी के रहते दूसरी पत्नी से शादी करने वाला है. पहली पत्नी का मामला अभी परिवार न्यायालय में लंबित है और उसकी पहली पत्नी परिवार न्यायालय पहुंची थी, तभी अपने पति को देख लिया फिर क्या था भरी कोर्ट परिसर में ही जमकर उसकी कुटाई करने लगी. जिसमें सैंडल से पिटाई करते हुए उसका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
पति की सैंडल से पिटाई:पिछले कई वर्षों से परिवार न्यायालय में मामला लंबित है. पत्नी द्वारा अपने पति की सैंडल से पिटाई करने के बाद लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई. लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया. सूचना के अनुसार पिछले कई सालों से परिवार न्यायालय में पति और पत्नी का केस लंबित है. उसी बीच दूसरी शादी रचाने वाला पति के नजर आते ही महिला उस पर टूट पड़ी और जमकर सैंडल से पिटाई कर दी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP