बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Siwan: सिवान में गेहूं की खेत में लगी आग, 5 बीघे में लगी फसल जलकर राख

सिवान में पांच बीघे में लगी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. इससे खेत में खड़ी तैयार फसल धू-धूकर जलकर राख (Wheat crop destroyed due to fire in Siwan) हो गई. इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग से तीन किसानों की फसल नष्ट हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 7:49 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में आग लगने से करीब पांच बीघा खेत में तैयार गेंहू की फसल जलकर (Wheat crop caught fire in Siwan) राख हो गई. मंगलवार को जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी पंचायत के भाटी गांव में सरकारी स्कूल के पीछे आग लग गई. इसे आग ने बीघा में लगी गेहूं की तैयार फसल को जलाकर नष्ट कर दिया. आग से गांव के ही तीन किसानों की फसल बर्बाद हुई है. विजेंद्र पांडे, दशरथ मांझी तथा रामजानकी मठ की निजी जमीन पर खेती करने वाले पुजारी राधेश्याम पांडेय की फसल आग से नष्ट हुई है.

ये भी पढ़ेंः हाईटेंशन तार से 41 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग

आग लगने के कारणों का पता नहींःग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. आनन फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की सूचना दी. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने बहुत ही मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया, नहीं तो अभी आग आसपास के और भी खेतों में फैल रही थी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जहां आग लगी है. वहीं खेत से सटकर ही सरकारी स्कूल है. सरकारी स्कूल की जैसे ही छुट्टी हुई स्कूल बंद हो गई थी. ठीक उसके कुछ ही देर बाद स्कूल के पीछे से धुआं उठने लगा और आग की लपटों में तब्दील हो गया.

छुट्टी के बाद स्कूल में लगता है असमाजिक तत्वों का जमावड़ाः आग थमने का नाम नहीं ले रही और देखते ही देखते गेहूं की फसल को आग ने अपनी आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया. फिर फायर ब्रिगड को फोन पर सूचना दी गई. तब जाकर दमकल पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. तब तक खेत में तैयार तीन किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इसमें कुल 5 बीघा में फसल नष्ट हुई है. स्थानीय लोगों का कहना था कि स्कूल के बंद हो जाने के बाद यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है और वेलोग वहां सिगरेट आदि पीना शुरू कर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details