बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Siwan: सिवान में वार्ड सदस्य की हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी गोली - Siwan News

एक बार फिर सिवान में गोलीबारी हुई है. इस बार बदमाशों ने वार्ड सदस्य को निशाना बनाया है. अंधाधुंध फायरिंग में जलालपुर गांव के वार्ड सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं.

सिवान में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या
सिवान में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या

By

Published : Feb 26, 2023, 8:21 AM IST

सिवान:बेखौफ अपराधियों नेबिहार के सिवान में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या (Ward member shot dead in Siwan) कर दी. मृतक की पहचान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के वार्ड 17 के सदस्य नईम अंसारी के रूप में हुई है. गोली उनके सीने में लगी थी. जिस वजह से उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. ये घटना शनिवार देर रात की है.

ये भी पढ़ें:Siwan Crime News: पुलिस का मुखबिर मो. इजहार पर अंधाधुंध फायरिंग, रईस खान पर गोली मारने का आरोप

वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नईम अंसारी मिलाद पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उनके गांव में ही उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली उनके सीने में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि आसपास के लोग आनन-फानन में नईम को इलाज के लिए सिवान अस्पताल लेकर लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कौन हैं मृतक नईम?:बीती रात जिस शख्स की गोली मारकर हत्या की गई, वह एमएस नगर हसनपुरा जलालपुर के वार्ड संख्या 17 के वार्ड सदस्य थे. मृतक नईम अंसारी का स्थानीय राजनीति में अच्छी दखल मानी जाती है. किन वजहों से उनकी हत्या की गई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

क्या कहा थानाध्यक्ष ने?:एमएच नगर हसनपुरा थाना प्रभारी पंकज ठाकुर ने बताया कि घटना बीती देर रात की है. जब वार्ड सदस्य 17 नईम अंसारी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. नईम सीधा-साधा व्यक्ति बताया जा रहा है. वहीं परिजनों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह कुछ भी नहीं बता रहे हैं. फिलहाल फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details