सिवान:कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है, जिससे आम लोगों की समस्या बढ़ गई है. इसको देखते हुए सिवान नगर परिषद के वार्ड संख्या-25 की पार्षद लाडली खातून ने अपने बेटे मो. कैफ के साथ कई गरीबों के बीच राशन का वितरण किया.
सिवान की वार्ड पार्षद ने लॉक डाउन में गरीबों के बीच किया राशन का वितरण
सिवान की वार्ड पार्षद लाडली खातून ने बताया कि दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए करीब 200 से ज्यादा लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया है.
दैनिक मजदूरी करने वालों को हो रही परेशानी
वार्ड पार्षद ने आटा, चावल, दाल के साथ आलू प्याज का भी वितरण किया. वार्ड पार्षद ने बताया कि दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए करीब 200 से ज्यादा लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया है.
जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण
वहीं, उनके बेटे मो. कैफ ने बताया कि आगे भी ऐसे जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया जाएगा. 2 दिन पहले भी सेनेटाइजर, साबुन और मास्क का वितरण किया गया था. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.