सिवान:बिहार के सिवान पोस्ट ऑफिस (Siwan Post Office) में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक शख्स को कश्मीरी शॉल के बदले पार्सल में अखरोट मिला (Walnut Found Instead of Kashmiri Shawl) है. गायब सामानों की कीमत करीब 5 हजार रुपए है. वहीं, सिवान मंडल के डाक अधीक्षक आलोक कुमार ने कहा कि मामला दुर्भाग्यपूर्ण है. इसको लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: सारण में पोस्ट ऑफिस एजेंट लाखों रुपए लेकर फरार, रिटायर्ड प्रोफेसर ने दर्ज कराया एफआईआर
सिवान शहर के नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी सचिन कुमार ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि 27 जनवरी को जम्मू के कटरा से एक पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक पार्सल उनके जानने वाले ने भेजा था. जिसमें 3 कश्मीरी शॉल, 2 स्टॉल थे. 10 फरवरी को सचिन को सूचना मिली कि उनका पार्सल आ गया हैं. जब वे पार्सल रिसीव किए तब उनका सामान गायब था. सचिन के 3 कश्मीरी शॉल और 2 स्टॉल की जगह पार्सल में अखरोट भरा हुआ मिला.